टैकनोलजी

दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Techno CAMON 30S Pro, जानें स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की डिटेल

Techno ने अपने लेटेस्ट CAMON 30S Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. धमाकेदार डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ फोन को कंपनी की 
ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. इसके अलावा फोन में यूजर्स को कर्व एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगा. इसके अलावा भी इसमें कई सारी चीजें दी गई हैं. तो चलिए CAMON 30S Pro के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते हैं.  

CAMON 30S Pro के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने अपने नए फोन को Helio G100 Octa-Core प्रोसेसर लेस किया है. डिवाइस Android 14 पर रन करेगा. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच FHD+एमोलेड  डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही में 1080*2436 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट भी दिया गया है. 

CAMON 30S Pro में स्टोरेज की बात करें तो इसमें  256GB ROM के साथ 8GB+8GB रैम दी गई है. कैमरा सेटअप के मामले में फोन के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का सोनी IMX896 मेन सेंसर OIS के साथ मिलता है. इस प्राइमरी लेंस के साथ 2MP डेप्थ सेंसर और डुअल फ्लैश लगाया गया है। वहीं, फ्रंट में भी डुअल फ्लैश वाला ऑटो फोकस 50MP सेंसर मौजूद है.

फोन की बैटरी पर नजर डालें तो इसमें  45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh बैटरी दी गई है. कंपनी ने दावा किया है कि फोन 45 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है. फोन में Dolby Atmos तकनीक से लैस डुअल स्पीकर भी दिए गए हैं.  फोन को IP53 रेटिंग मिली हुई है.

CAMON 30S Pro की कीमत

फोन को आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है. लेकिन इसकी कीमत को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है. इसके लिए अभी यूजर्स को इंतजार करना होगा. इसके अलावा कंपनी ने इंटरस्टेलर ग्रे, पर्ल गोल्ड और शिम सिल्वर ग्रीन तीन कलर ऑप्शन्स में फोन को उतारा है. 

ये भी पढ़ें-

WhatsApp पर टिकट के साथ Delhi Metro कार्ड भी रिचार्ज करवा सकेंगे यात्री, DMRC ने शुरु की नई सर्विस

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button