टैकनोलजी

गजब की दीवानगी! मुंबई के इस शख्स ने बीवी, बच्चों के लिए खरीदे 5 iPhone

Apple iPhone 16 Sale: एप्पल (Apple) ने 9 सितंबर 2024 को अपने मेगा इवेंट में लेटेस्ट फोन आईफोन 16 सीरीज को दुनियाभर में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने 4 फोन्स को उतारा है. वहीं भारत में आज इस फोन की सेल की शुरूआत भी शुरू हो गई है. ऐसे में लोग लंबी कतारों में लगकर आईफोन 16 को खरीद रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है मुंबई से जहां पर एक शख्स ने अपने बीवी, बच्चों के लिए एक-दो नहीं बल्कि पूरे 5 आईफोन 16 को खरीदा है. मुंबई के एप्पल स्टोर के खुलते ही इस व्यक्ति ने पूरे 5 आईफोन को खरीदा है.

17 घंटों तक लाइन में लगा रहा उज्जवल

जानकारी के मुताबिक, एप्पल आईफोन के जबरदस्त फैन उज्जवल शाह भी काफी चर्चा में है. यह अहमदाबाद के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि वो पिछले 21 घंटों से कतार में खड़ा हैं. वो कल सुबह 11 बजे से यहां आए थे. आज सुबह 8 बजे स्टोर खुला तो सबसे पहले उन्हें ही आईफोन मिला. उज्जवल ने बताया कि पिछले साल वो 17 घंटे तक कतार में खड़ा रहे थे.

भारत में iPhone 16 सीरीज की कीमत

अब इस फोन की कीमतों की बात करें तो iPhone 16 के 128GB वेरिएंट की कीमत देश में 79,900 रुपये है. वहीं इसके 256GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है.

iPhone 16 के फीचर्स

आईफोन 16 के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में ए18 बॉयोनिक चिप प्रदान कराई है. इसके अलावा इस फोन में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ ही 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया हुआ है. इसके साथ ही फोन में एक एक्शन बटन भी दिया हुआ है जो फोन के कई फीचर्स को कंट्रोल करता है. फोन का डिज़ाइन भी काफी स्टाइलिश है. 

यह भी पढ़ें:

Black Myth: Wukong: चीन के इस गेम ने दुनियाभर में क्यों मचाई खलबली? भारत से कैसे जुड़ा है कनेक्शन

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button