टैकनोलजी

IMC 2024: दिवाली से पहले Jio का गिफ्ट! मात्र ₹1000 की रेंज में लॉन्च किए दो 4G Phone

JioBharat V4: जियो ने अपने फीचर फोन यूज़र्स को इस दिवाली से पहले एक शानदार गिफ्ट दिया है. जियो के यूज़र्स सिर्फ 1000 रुपये की रेंज में जियो का एक नया 4G Feature Phone खरीद सकते हैं, जिसे कंपनी ने आज ही लॉन्च किया है.

जियो ने लॉन्च किए नए फीचर

रिलायंस जियो ने अपने नए 4G फीचर फोन JioBharat V3 और JioBharat V4 को भारत में इंडियन मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2024 के दौरान लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि इन फोन के जरिये 2G यूजर्स भी किफायती दामों पर 4G सेवाओं का आनंद ले सकेंगे.

इन 4G फीचर फोनों में खास Jio सेवाएं जैसे JioPay इंटीग्रेशन है, जो UPI पेमेंट्स को फीचर फोन यूज़ करने वाले यूज़र्स के लिए भी आसान बनाता है. इसमें लाइव टीवी सेवाएं और कुछ रिचार्ज प्लान्स के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है.

JioBharat V3 और V4 की कीमत भारत में 1,099 रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने बताया कि यह फोन जल्द ही Amazon, JioMart, और अन्य ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे. यूजर्स 123 रुपये प्रति महीने के प्रीपेड रिचार्ज प्लान का फायदा उठाकर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 14GB डेटा का आनंद ले सकते हैं.

JioBharat V3 और V4 के फीचर्स

रिलायंस जियो का कहना है कि नए JioBharat V3 और V4 4G फीचर फोन पिछले साल लॉन्च किए गए JioBharat V2 की सफलता पर आधारित हैं. JioBharat V3 एक स्टाइल-सेंट्रिक ऑप्शन के रूप में पेश किया गया है, जबकि V4 मॉडल उपयोगिता पर ध्यान केंद्रित करता है. दोनों फोन 1,000mAh बैटरी, 128GB तक एक्सपैंडेबल स्टोरेज और 23 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ आते हैं.

कंपनी JioTV ऐप का एक्सेस भी प्रदान करती है, जो मनोरंजन, बच्चों और समाचार जैसी कैटेगरीज के तहत 455 से अधिक लाइव टीवी चैनलों को स्ट्रीम करने की सुविधा देता है. पूरी Jio Cinema लाइब्रेरी में शो और फिल्में भी JioBharat V3 और V4 पर उपलब्ध हैं. इन 4G फीचर फोनों में JioChat सपोर्ट भी है, जिससे यूजर्स अनलिमिटेड वॉयस मैसेजिंग, फोटो शेयरिंग और ग्रुप मैसेजिंग के जरिये अपने प्रियजनों से जुड़े रह सकते हैं.

रिलायंस जियो के लेटेस्ट JioBharat V3 और V4 फीचर फोन JioPay ऐप के साथ आते हैं, जो UPI इंटीग्रेशन प्रदान करता है और इन-बिल्ट साउंडबॉक्स फीचर भी है, जो ट्रांजेक्शन्स को जोर से पढ़ सकता है.

यह भी पढ़ें: 

Free Fire MAX में दिवाली का जश्न: जानें आज से शुरू हुए इवेंट्स की डिटेल्स

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button