बॉलीवुड और मनोरंजन

सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी पर बनी थी ये फिल्म? कमाई के साथ गाने भी थे सुपरहिट

Tere Naam Unknown Facts: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ उनके करियर की बेस्ट फिल्मों में एक बताई जाती है. फिल्म ‘तेरे नाम’ के गाने सुपरहिट हुए थे और इसकी कहानी दिलों को छू गई थी. ऐसा भी बताया गया है कि ये फिल्म सलमान खान और ऐश्वर्या की रियल लाइफ को सोचकर बनाई गई थी. फिल्म एक लव स्टोरी थी जो दिलों को छू गई.

‘तेरे नाम’ ना सिर्फ दिलों को छू गई थी बल्कि इसके गाने भी लोगों को पसंद आए. फिल्म ‘तेरे नाम’ ने सलमान खान को अलग मुकाम दिया लेकिन रोमांटिक फिल्मों में उन्हें आगे खास पसंद नहीं किया गया. 

‘तेरे नाम’ की रिलीज को 21 साल पूरे

15 अगस्त 2003 को रिलीज हुई फिल्म तेरे नाम का निर्देशन सतीश कौशिक ने किया था. फिल्म को सुनील मनचंदा और मुकेश तलरेजा ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म के गाने हिमेश रेशमिया और साजिद-वाजिद ने बनाए थे. फिल्म में सलमान खान और भूमिका चावला लीड रोल में नजर आए थे. वहीं फिल्म में रवि किशन, सविता प्रभुने, महेंद्र वर्मा, सचिन खेडकर, सरफराज खान, अनंद देसाई, सौरभ दुबे और दिनेश कौशिक जैसे कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.

‘तेरे नाम’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘तेरे नाम’ से भूमिका चावला ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि, इसके बाद बतौर लीड एक्ट्रेस इन्होंने बहुत कम फिल्में ही कीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और लोग इन्हें आज भी ‘तेरे नाम’ गर्ल ही समझते हैं. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ‘तेरे नाम’ का बजट 12 करोड़ रुपये थे, जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 24.55 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट हिट था.

सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी पर बनी थी ये फिल्म? कमाई तो अच्छी हुई ही, साथ में गाने हो गए सुपरहिट

‘तेरे नाम’ के अनसुने किस्से

फिल्म तेरे नाम तो आपने कई बार देख लिया होगा लेकिन इसके बारे में शायद ही कुछ बातों को जानते हो. यहां जो भी बात लिखी गई हैं वो सभी आएईमडीबी के अनुसार बताई गई हैं..

1.’तेरे नाम’ की रिलीज के बाद मीडिया में ये बात खूब चर्चा में थी कि ये फिल्म सलमान और ऐश्वर्या की रियल लव स्टोरी को ध्यान में रखकर बनाई गई थी.

2.’तेरे नाम’ के फर्स्ट हाफ में सलमान खान ने विग लगाई थी लेकिन उनकी उस हेयरस्टाइल को खूब पसंद किया गया था.

3.’हम साथ साथ हैं’ के बाद सलमान खान को कई साल बाद ‘तेरे नाम’ फिल्म ने कामयाबी दी थी. 2000 से लेकर 2009 के बीच सलमान खान की ‘तेरे नाम’ और ‘पार्टनर’ दो ही फिल्म सुपरहिट हुई थी.

4.सलमान खान के एक फैन ने ‘तेरे नाम’ देखने के बाद थिएटर में ही अपनी सीट पर खड़े होकर कोका-कोला की बोतल अपने ऊपर मार ली थी. बताया गया वो सीन देखकर एक्साइटेड हो गया था.

5.साल 2001 की सुपरहिट तमिल फिल्म ‘सेतु’ में विक्रम लीड रोल में नजर आए थे. सतीश कौशिक ने साल 2003 में उसी का हिंदी रीमेक ‘तेरे नाम’ बनाई जिसे हिंदी दर्शकों ने खूब पसंद किया.

यह भी पढ़ें: Stree Iconic Dialogues: ‘विक्की प्लीज’ से ‘ओ स्त्री कल आना तक’ ये हैं श्रद्धा-राजकुमार की फिल्म के आइकॉनिक डायलॉग्स

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button