बॉलीवुड और मनोरंजन

जब Dharmendra की मां से पहली बार मिली थीं प्रेग्नेंट Hema Malini, सास ने दिया था ये रिएक्शन

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर वेटरन एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) अपना 76वां जन्मदिन मनाने वाली हैं. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हेमा मालिनी को चार बच्चों के पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) से प्यार हो गया था. फिर धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर हेमा मालिनी से शादी की थी क्योंकि उन्होंने पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया था. हेमा मालिनी के जन्मदिन से एक दिन पहले हम आपको उनसे वो किस्सा बताने वाले हैं जब प्रेग्नेंट हेमा मालिनी पहली बार अपनी सास और धर्मेंद्र की मां सतवंत कौर से मिली थीं. आइए जानते हैं कि हेमा मालिनी से पहली बार मिलने वाले सास क्या रिएक्शन था. Also Read – दुबलेपन के चलते Hema Malini को बार बार किया जाता था रिजेक्ट, ऐसे चमकी ‘ड्रीम गर्ल’ की किस्मत

धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर की थी हेमा मालिनी से शादी

एंटरटेनमेंट (Entertainment News) इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपनी एक्टिंग और डांसिंग के दम पर काफी नाम कमाया है. हेमा मालिनी की प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रही है. हम आपको उस दौर की बात बताएंगे जब हेमा मालिनी और शादीशुदा धर्मेंद्र का एक-दूसरे पर दिल आ गया था. धर्मेंद्र जब हेमा मालिनी के प्यार में पड़े थे तब चार बच्चों के पिता थे और शादी करने के लिए अपना धर्म तक बदल लिया था. दरअसल, धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक बिना शादी की थी. धर्मेंद्र से शादी करने के बाद जब प्रेग्नेंट हेमा मालिनी अपनी सास सतवंत कौर से मिली थीं तब उनका क्या रिएक्शन था, इसका जिक्र ड्रीम गर्ल ने अपनी बायोग्राफी ‘बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में किया था. Also Read – Sholay को बॉलीवुड की ग्रेट फिल्म नहीं मानता ये बड़ा एक्टर, Amitabh Bachchan पर भी किया कमेंट

हेमा मालिनी ने ‘बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में किया किस्से का जिक्र

हेमा मालिनी ने ‘बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में बताया था, ‘धरमजी की मां सतवंत कौर परिवार में किसी को बिना बताए मुझसे मिलने आ गई थीं. मुझे याद है कि तब मैं जुहू के एक स्टूडियो में डबिंग कर रही थी. जब मैं पहली बार उनसे मिली तब मैंने उनके पैर छुए और उन्होंने मुझे गले लगा लिया और कहा बेटा खुश रहो हमेशा. मुझे बहुत खुशी हुई कि वह मुझसे खुश थीं.’ Also Read – ‘काश हेमा मालिनी मेरी मां होतीं’, Dimple Kapadia से नाखुश हुईं बेटी Twinkle Khanna ने जताई ये इच्छा, जानें वजह

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button