बॉलीवुड और मनोरंजन

70th National Film Awards: Rishab Shetty बने बेस्ट एक्टर, विनर लिस्ट में साउथ के स्टार्स का जलवा

भारतीय सिनेमा जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड यानी नेशनल फिल्म अवॉर्ड 8 अक्टूबर को दिए गए. दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड (70th National Film Awards) के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विनर्स को सम्मानित किया है. इस बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड में साउथ फिल्म इंडस्ट्री का दबदबा रहा है. बेस्ट एक्टर से लेकर बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट फिल्म तक के नेशनल अवॉर्ड पर साउथ के सितारों का कब्जा रहा है. बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड ऋषभ शेट्टी को तो बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड नित्या मेनन और मानसी पारेख को मिला है. आइए जानते हैं कि 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड किसे कौन सा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सितारों को किया सम्मानित

इंडियन एंटरटेनमेंट (Entertainment News) से जुड़े तमाम स्टार्स को आज यानी मंगलवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया. ऋषभ शेट्टी को उनकी फिल्म ‘कांतारा’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है. वहीं, मलयालम फिल्म ‘आट्टम’ को बेस्ट फिल्म नेशनल अवॉर्ड मिला है. आइए जानते हैं कि अलग-अलग कैटेगरी में किसे कौन सा नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है।

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स विनर्स की लिस्ट

बेस्ट एक्टर- ऋषभ शेट्टी (कांतारा)
बेस्ट डायरेक्टर- सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)
बेस्ट एक्ट्रेस- नित्या मेनन (थिरुचित्रम्बलम) मानसी पारेख (कच्छ एक्सप्रेस)
बेस्ट फीचर फिल्म- आट्टम (मलयालम)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- नीना गुप्ता (ऊंचाई)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पवन राज मल्होत्रा (फौजा)
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट- श्रीपत (मल्लिकापुरम)
बेस्ट एडिटिंग- महेश भुवानंद (आट्टम)
बेस्ट फीचर फिल्म- गुलमोहर (हिंदी)
बेस्ट फीचर फिल्म- कार्तिकेय 2 (तेलुगू)
बेस्ट फीचर फिल्म- पोन्नियन सेल्वन 1 (तमिल)
बेस्ट फीचर फिल्म- साउदी वेलक्का (मलयालम)
बेस्ट फीचर फिल्म- केजीएफ 2 (कन्नड़)
बेस्ट फीचर फिल्म- वाल्वी (मराठी)
बेस्ट फीचर फिल्म- बागी दी धी (पंजाबी)
बेस्ट फीचर फिल्म- दमन (उड़िया)
बेस्ट फीचर फिल्म- काबेरी अंतर्धान (बंगाली)
बेस्ट फीचर फिल्म- एमुथि पुथी (असमिया)
बेस्ट लिरिक्स- नौशाद सादर खान (फौजा)
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- अरिजीत सिंह (ब्रह्मास्त्र)
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- बॉम्बे जयश्री (सऊदी वेल्लक्का)
बेस्ट कोरियोग्राफी- सतीश कृष्णन (थिरुचित्रम्बलम)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- प्रीतम (ब्रह्मास्त्र) और एआर रहमान (पोन्नियन सेल्वन 1)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- रवि वर्मन (पोन्नियन सेल्वन 1)
बेस्ट स्क्रीनप्ले- आनंद एकार्शी (आट्टम)
बेस्ट डायलॉग राइटर- अर्पिता मुखर्जी और राहुल वी चित्तेला (गुलमोहर)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- आनंदा आध्या (अपराजितो)
बेस्ट एक्शन कोरियोग्राफी- अंबरीव (केजीएफ 2)
बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट- सोमनाथ कुंडु (अपराजितो)
बेस्ट कास्ट्यूम डिजाइन- निकी जोशी (कच्छ एक्सप्रेस)
बेस्ट साउंड डिजाइन- आनंद कृष्णमूर्ति (पोन्नियन सेल्वन 1)
बेस्ट फिल्म क्रिटिक- दीपक दुआ (हिंदी)

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button